राजस्थान में सम्प्रदाय Godiya Sampraday

23 राजस्थान में सम्प्रदाय

राजस्थान के प्रमुख सम्प्रदाय :- कल हमने राजस्थान के प्रमुख संत के बारे में पढ़ा था । आज हम राजस्थान में स्थित प्रमुख सम्प्रदाय के बारे पढ़ेगे । जिसमें प्रमुख है – नाथ सम्प्रदाय, शैव सम्प्रदाय, निम्बार्कसम्प्रदाय, गौडियासम्प्रदाय, वल्लभसम्प्रदाय, रामानुजसम्प्रदाय ।

राजस्थान में सम्प्रदाय

नाथ सम्प्रदाय

• नाथ सम्प्रदाय पीठ जोधपुर में है ।
• जोधपुर में इस सम्प्रदाय के महामंदिर का निर्माण मानसिंह राठौड़ ने करवाया था ।
• माननाथी सम्प्रदाय की पीठ जोधपुर है, जबकि बैरागी सम्प्रदाय की पीठ राताडुंगा पुष्कर अजमेर में है ।
• मानसिंह ने आयस देव नाथ को अपना गुरु बनाया था ।
• भारत में इस सम्प्रदाय की स्थापना मत्स्येन्द्र नाथ ने की ।

शैव सम्प्रदाय

• शैव सम्प्रदाय सबसे प्राचीन सम्प्रदाय है ।
• यह 4 भागों में बँटा हुआ है । (1) पशुपात् (2) कापालिक (3) लिंगायत (4) काश्मीरक ।
• इस सम्प्रदाय की मुख्य पीठ उदयपुर में है ।
• इसकी स्थापना दण्डाधारी लकुलीश ने की ।

निम्बार्क सम्प्रदाय

• निम्बार्क सम्प्रदाय को हंस सम्प्रदाय, सनकादि, द्वैतमत सम्प्रदाय कहते है ।
• इसकी स्थापना निम्बार्काचार्य ने की ।
• निम्बाकाचार्य ने दैतादेत या भेदाभेद दर्शन प्रतिपादित किया ।
• राजस्थान में इससम्प्रदाय पीठ की स्थापना परशुराम जी ने की थी ।
• इस सम्प्रदाय में कृष्ण व राधा की युगल रूप में पूजा की जाती है ।
• प्रमुख पीछे सलेमाबाद रूपनगढ़ नदी के किनारे है ।
• इस सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ सलेमाबाद (रुपनगढ़ नदी के किनारे) है ।

गौडिया सम्प्रदाय

• गौडिया सम्प्रदाय की स्थापना माध्वाचार्य ने किया ।
• माध्वाचार्य ने द्वैतवाद मत दिया ।
• राजस्थान में मुख्य पीठ गोविन्ददेव जी मंदिर (जयपुर) में है ।

वल्लभ सम्प्रदाय

• वल्लभसम्प्रदाय को पुष्टिमार्ग समुदाय भी कहते हैं ।
• इस सम्प्रदाय की स्थापना वल्लभाचार्य ने किया ।
• वल्लभाचार्य ने शद्धाद्वैत दर्शन का प्रतिपादन किया ।
• वल्लभाचार्य की 84 बैठकों में से राजस्थान में सिर्फ एक बैठक अजमेर में हुई ।
• इस सम्प्रदाय की मुख्य पीठ नाथद्वारा (राजसन्द) में है ।
• किशनगढ का शासक सावंत सिंह (नागरीदास) इस सम्प्रदाय को मानता था ।

रामानुज सम्प्रदाय

• रामानुजाचार्य ने रामानुज सम्प्रदाय की स्थापना की
• इसने विशिष्ट द्वैतवाद विषय का प्रतिपादन किया ।
• रामानुज सम्प्रदाय का प्रमुख पीठ गलता जयपुर में है ।
• गलता पीठ की स्थापना कृष्णदास पयहारी ने की थी ।
• सीकर में पीठ की स्थापना अग्रदास जी ने की थी ।

निर्गुण उपासक

• जाम्भों जी, जसनाथ जी, दादू दयाल जी, रामचरण जी, रज्जब जी, संत दरियाव जी, हरीरामदास जी, हरिदास जी, राम दास जी, धन्ना जी, कबीर जी, रैदास जी, पीपा जी, लाल दास जी ।

सगुण उपासक

• शैव सम्प्रदाय, नाथ सम्प्रदाय, रामानुज सम्प्रदाय, निम्बार्क सम्प्रदाय, वल्लभसम्प्रदाय, गौडिया सम्प्रदाय, मीरा बाई, गवरी बाई, भक्त कवि दुर्लभ जी ।

सर्गुण व निर्गुण उपासक

•        संत मावजी, चरण दास जी, दया बाई, व सहजों बाई ।

राजस्थान के प्रमुख संत के प्रश्नोत्तर

Spread the love

2 thoughts on “23 राजस्थान में सम्प्रदाय”

  1. Pingback: 24 राजस्थान की प्रमुख चित्रशैली - Be Notesi

  2. Pingback: 24 राजस्थान की चित्रशैली - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *