21 राजस्थान के वन

राजस्थान के वन को आज हम पढ़ेंगे । राजस्थान के खेजड़ली ग्राम (जोधपुर) में खेजड़ली आन्दोलन वृक्षों को काटने से बचाने के लिए हुआ था । इस आन्दोलन में कई स्त्री-पुरुषों ने भाग लिया । राजा के कहने पर राज-काज के लिए खेजड़ली गाँव से वृक्षों को काटने लिए आए थे । तब वन में रहने वाली अमृता देवी ने वृक्षों को काटने से रोकने के लिए वृक्षों के साथ लिपट गई तथा वृक्षों के साथ ही कटकर अपना बलिदान दिया ।

राजस्थान के वन बचाने की घटनाएँ –

रामदड़ी घटना

• वन बचाने के लिए प्रथम घटना 1604 ई॰ में (रामदड़ी) जोधपुर में हुई ।
• इस घटना में कर्मा और गौरा शहीद हुई ।

पोलावास घटना

• वन बचाने के लिए दूसरी घटना 1700 ई॰ में पोलावास गाँव (नागौर) में हुई ।
• वन बचाने के लिए दूसरी घटना में बूचोजी शहीद हुए ।

खेजड़ली घटना

• वन बचाने के लिए दूसरी घटना 1700 ई॰ में पोलावास गाँव (नागौर) में हुई ।
• वन बचाने के लिए दूसरी घटना में बूचोजी शहीद हुए ।

पोलावास घटना

• वन बचाने के लिए दूसरी घटना 1700 ई॰ में पोलावास गाँव (नागौर) में हुई ।
• वन बचाने के लिए दूसरी घटना में बूचोजी शहीद हुए ।

खेजड़ली घटना

• तीसरी घटना 28 अगस्त 1730 खेजड़ली ग्राम (जोधपुर) में हुई ।
• उस समय जोधपुर का शासक अभय सिंह था ।
• अभय सिंह, हाकिम गिरधर को वृक्ष काटने का आदेश दिया ।
• खेजड़ली आन्दोलन का नेतृत्व अमृता देवी विश्नोई ने किया ।
• अमृता देवी का पति रामो विश्नोई था ।
• खेजड़ली आन्दोलन में 363 शहीद हुए, जिनमें 89 महिलाएँ थी ।
• खेजड़ली गांव में विश्व का एकमात्र वृक्षमेला लगता है, जो भाद्र पद शुक्ल दशमी को लगता है ।
• प्रथम खेजड़ली शहीद दिवस 12 सितम्बर 1978 को मनाया गया ।
• खेजड़ली आन्दोलन को चिपको आन्दोलन से प्रेरणा मिली ।
• चिपको आन्दोलन उत्तराखण्ड में सुन्दरलाल बहुगुणा ने चलाया ।
• भारत की प्रथम वन नीति 1894 में बनी ।
• स्वतंत्रता के पश्चात् भारत की राष्ट्रीय वन नीति 1952 में बनी ।
• राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार भारत के 33 % भाग पर वन होने चाहिए ।
• राजस्थान में 1949-50 में राजस्थान के 13 % भाग पर वन है ।
• वर्तमान में राजस्थान में वनों का प्रतिशत 9.59 % है ।
• राजस्थान में प्रथम अधिनियम 1953 में लागू हुआ ।
• जोधपुर रियासत प्रथम रियासत थी, जिसमे स्वतंत्रता से पूर्व 1910 में वन अधिनियम लागू किया और दूसरी अलवर रियासत थी, जिसने 1935 में वन अधिनियम लागू किया ।
• राजस्थान में वन मण्डलों की संख्या 13 है ।
• राजस्थान में वन विभाग की स्थापना 1950 में हुई ।
• वर्तमान में राजस्थान में वन 32,828.35 वर्ग किमी॰ में है ।
• सर्वाधिक वन प्रतापगढ़ 45.76 % है
• न्यूनतम वन चुरू 0.44 प्रतिशत है ।
• सर्वाधिक वन उदयपुर में तथा सबसे कम जोधपुर में है ।
• राजस्थान का भारत में वनों की दृष्टि से 9 वॉ स्थान है ।
• राजस्थान में भारत के वनों का 4.25 % है ।
• राजस्थान में प्रति व्यक्ति वन 0.036 हेक्टेयर है ।

प्रशासनिक दृष्टि से वनों का वर्गीकरण

आरक्षित वन

• इन वन को ‘संरक्षित वन’ भी कहते है ।
• आरक्षित वनों में ना तो पशु चरा सकते है और ना लकड़ी काट सकते हैं ।
• ये वन सर्वाधिक उदयपुर में है ।
• राजस्थान में आरक्षित वन 37.63 % है ।
• राजस्थान में कुल आरक्षित वन 12,352.75 वर्ग कि.मी. है ।

रक्षित वन

• रक्षित वन को ‘सुरक्षित वन’ भी कहते हैं ।
• रक्षित वनों में सीमित मात्रा में पशु चराने व लकड़ी काटने की अनुमति है ।
• रक्षित वन सर्वाधिक बारां में जिले में है ।
• राजस्थान में रक्षित वन 56.08 % है ।
• कुल रक्षित वन 18,408.37 वर्ग किमी॰ है ।
• रक्षित वन प्रशासनिक दृष्टि से सर्वाधिक पाये जाते है ।

अवर्गीकृत वन

• अवर्गीकृत वन लकड़ी काटने व पशु चराने पर कोई पाबंदी नहीं होती है ।
• अवर्गीकृत वन सर्वाधिक बीकानेर में है ।
• अवर्गीकृत वन प्रशासनिक दृष्टि से न्यूनतम वन है ।
• अवर्गीकृत वन 6.24 % है ।
• कुल अवर्गीकृत वन 2,066.73 वर्ग कि.मी. है ।

दिवस

• विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है ।
• वन महोत्सव 1-7 जुलाई तक मनाया जाता है ।
• औजोन परत संरक्षण दिवस 16 सितम्बर को मनाया जाता है ।
• विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को को मनाया जाता है ।
• विश्व वानिकी दिवस 21 मार्च को मनाया जाता है ।
• वन्य जीव महोत्सव 1से 7 अक्टुम्बर तक मनाया जाता है ।
• UNO ने वर्ष 2011 को वन वर्ष घोषित किया ।

विशेष तथ्य

• भारतीय वन संरक्षण संस्थान देहारादून (उतराखंड) में है ।
• काजरी संस्थान = जोधपुर में है ।
• काजरी (CAZRI) का पूरा नाम सेन्टर एरिड जोन रिसर्च इंस्टीट्यूट (केंद्रीय शुष्क अनुसंधान संस्थान) है ।
• आफरी संस्थान जोधपुर में है ।
• आफरी (AFRI) का पूरा नाम एरिड फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (शुष्क वन अनुसंधान संस्थान) है ।
• राजस्थान का प्रथम जैविक पार्क नाहरगढ़, जयपुर में है ।
• राजस्थान का प्रथम मरू वानस्पतिक पार्क ‘माचिया सपारी पार्क’ जोधपुर में है ।
• जैसलमेर के कुलधारा गाँव को केकटस गार्डन के रूप में विकसित किया गया है ।

राजस्थान के GK की प्रश्नोत्तरी 19.5 मेवाड़ मुगल संधि

Spread the love

3 thoughts on “21 राजस्थान के वन”

  1. Pingback: 21.2 वनों के प्रकार - Be Notesi

  2. Pingback: 21.3 राजस्थान के प्रमुख वृक्ष - Be Notesi

  3. Pingback: 21.4 राजस्थान की प्रमुख घास - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *