राजस्थान के लोक नृत्य Rajasthan Best Old Question
Q. 1 निम्नलिखित में से किस जनजाति में वालर लोकनृत्य (Balar Folk Dance) लोकप्रिय है ? (GK 2nd Grade 2011)
(A) भील (B) सहरिया (C) गरासिया (D) मीणा
Q. 2 जयपुर में अधिकांश सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित होती हैं ? (GK 2nd Grade 2011)
(A) जवाहर कला केन्द्र (B) सेन्ट्रल पार्क (C) नाहरगढ़ किला (D) सिटी पेलैस
Q. 3 माच है ? (Panjabi GK 2nd Grade 2008)
(A) हेला परम्परा (B) बना बनी (C) भीलवाड़ा अंचल का लोक नाट्य (D) डूंगरपुर अंचल का डांडिया
Q. 4 सिर पर सात-आठ मटकी रखकर नृत्य करना, काँच के टुकड़ों एवं थाली के किनारों पर लयबद्ध थिरकन; आदि किस नृत्य की विशेषता है ? (Panjabi GK 2nd Grade 2008)
(A) शंकरिया (B) चकरी (C) चंग (D) भवाई
Q. 5 किस रम्मत कलाकार ने ‘स्वतंत्र बावनी’ नामक ग्रंथ की रचना कर उसे महात्मा गांधी को भेंट किया ? (Punjabi GK-II Gr 2008)
(A) तेज कवि जैसलमेरी (B) कवि हुलास (C) तुलसीराम (D) जानकीलाल भाण्ड
Q. 6 लोकप्रिय ‘अग्नि नृत्य’ का प्रारंभ एवं आयोजन मुख्तयः किया जाता है ? (Hindi GK-II Gr 2008)
(A) धौलपुर (B) बाँसवाड़ा (C) बीकानेर (D) दौसा
Q. 7 माण्ड गायकी के लिये 1982 में पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध महिला थी- (Sci GK-II Gr 2008)
(A) गवरीदेवी (B) अल्ला जिला बाई (C) गवरी बाई (D) आनंद कुंवरी
Q. 8 निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य होली से संबंधित नहीं है ? (Sci GK-II Gr 2008)
(A) चंग (B) गींदड़ (C) पणिहारी (D) गैर
Q. 9 ‘सारंग’ संगीत किस समय गाया जाता है ? (SS GK-II Gr 2008)
(A) प्रातःकाल (B) दोपहर-काल (C) संध्याकाल (D) रात्रि में
Q. 10 निम्नलिखित में से कौनसा सुषिर वाद्य नहीं है ?
(A) सुरगाई 2 अलगोजा 3 नागफणी 4 कमायचा
सही विकल्प चुनिए :
(1)1, 3 व 4(B) 1 व 3 (C) 3 व 4 (D) केवल 4
Q. 11 पटेल्या, बीछियों एवं लालर प्रमुख लोकगीत है-
(A) जाट जाति के (B) कालबेलियों के (C) चारण जाति के (D) आदिवासियों के
Q. 12 निम्न में से कौनसा तत् वाद्य नहीं है ?
(A) रावणहत्था (B) सुरमण्डल (C) कामायचा (D) सतारा
Q. 13 राजस्थान का एकमात्र ऐसा लोकवाद्य जिसकी डोटी में तनाव के लिये पखावज की तरह लकड़ी के गुटके डाले जाते हैं-
(A) तासा (B) रावलों की मादल (C) ढाका (D) डेरु
Q. 14 निम्नलिखित में से कौन- सा युग्म सही है ?
(A) खड़ताल- सुषिर वाद्य (B) रबाब -तत् वाद्य (C) बाँकिया – घन वाद्य (D) डेरु – सुषिर वाद्य
Q. 15 रावणहत्या क्या है ? [ RPSC-2nd Grade- 2013 ]
(A) एक प्रकार का नृत्य (B) वाद्ययंत्र (C) एक पुस्तक का शीर्षक (D) भक्तगीत
Q. 16 ‘लांगुरिया’ लोकगीत है-
(A) विवाह गीत (B) होली गीत (C) प्रेमगीत (D) भक्तिगीत
Q. 17 तार लगा वाद्ययंत्र है-
(A) अलगोजा (B) खड़ताल (C) डेंरु (D) जन्तर
Q. 18 पटेल्या, बीछोयों एवं लालर है-
(A) राजस्थानी आभूषण (B) राजस्थानी लोकगीत (C) राजस्थानी लोक वाद्य (D) राजस्थानी लोक नाट्य
Q. 19 ‘लांगूरिया गीत’ का संबंध है-
(A) शिलादेव (B) करणी माता (C) राणी सती (D) कैलादेवी
Q. 20 निम्नलिखित में से कौनसा तत् वाद्य नहीं है ?
(A) रावण हत्था (B) जन्तर (C) अलगोजा (D) कामायचा
Q. 21 ऐसा लोकवाद्य जिसका निर्माण आधे कटे नारियल की कटोरी से होता है ?
(A) सिंगी (B) अलगोजा (C) रावण हत्था (D) भपंग
Q. 22 निम्नलिखित में से माँड गायिका कौन है- [RPSC-2nd Grade- 2008]
(A) गंगू बाई (B) गवरी देवी (C) परवीन रंगीली (D) रोशनआरा बेगम
Q. 23 ‘केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस’ को कौन से राग में प्रसिद्धी मिली- [RPSC-2nd Grade- 2008]
(A) मांड (B) भोपाली (C) दादरा(D) पीलू
Q. 24 मांड गायिकी से संबंधित गायक/गायिका निम्नलिखित में से कौन है- [RPSC-3rd Grade- 2009]
(A) उषा चौहान (B) ईला अरुण (C) अल्लाह जिला बाई (D) उषा उथुप
Q. 25 ‘गींदड़ नृत्य’ का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(A) ढूंढाड़ (B) मेवाड़ (C) शेखावाटी (D) हाड़ौती

Q. 26 राजस्थान के लोक नृत्य एवं उसके प्रचलन क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में कौनसा युग्म सही नहीं है ?
(A) गींदड़ नृत्य-शेखावाटी (B) ढोल नृत्य-जालौर (C) बमरसिया नृत्य-बीकानेर (D) डांडिया नृत्य-मारवाड़
Q. 27 नृत्य जो केवल पुरुषों द्वारा किया जाता है- [RPSC-2nd Grade- 2008]
(A) विवाह गीत (B) होली गीत (C) प्रेमगीत (D) जन्तर
Q. 28 निम्नलिखित में से कौनसा ‘मेव लोक नृत्य है, जिसमें स्त्री व पुरुष दोनों भाग लेते हैं- [RPSC-2nd Grade- 2008]
(A) सूर नृत्य (B) गैर नृत्य (C) चरी नृत्य (D) रणबाजा नृत्य
Q. 29 ‘तेरहताली नृत्य’ किस लोकदेवता को समर्पित है- [RPSC-3rd Grade- 2009]
(A) गोगाजी (B) रामदेवजी (C) पाबूजी (D) देवनारायणजी
Q. 30 निम्न में से कौनसा नृत्य कालबेलियों का नहीं है-
(A) चकरी (B) शंकरिया (C) चरी (D) पणिहारी
Q. 31 वालर नृत्य किसके द्वारा किया जाता है-
(A) भवाई (B) बंजारा (C) कालबेलिया (D) गरासिया
Q. 32 शेखावाटी के प्रसिद्ध नृत्य का नाम है ?
(A) घुमर (B) गींदड़ (C) घेर (D) तेरहताली
Q. 33 मशहुर लोकनृत्य ‘गींदड़’ किस क्षेत्र से संबंधित है-
(A) शेखावाटी (B) बागड़ (C) मारवाड़ (D) मेवाड़
Q. 34 अग्नि नृत्य का उद्गम किस जिले में हुआ-
(A) जोधपुर (B) बीकानेर (C) बाड़मेर (D) चरु
Q. 35 निम्नलिखित में से कौनसा नृत्य भीलों द्वारा होली पर किया जाता है-
(A) डाण्डिया (B) गैर (C) वालर (D) नेजा
Q. 36 प्रसिद्ध बम नृत्य राज्य के किस क्षेत्र का है-
(A) भरतपुर (B) जैसलमेर (C) जोधपुर (D) अलवर
Q. 37 राजस्थान में भवाई नृत्य के जन्मदाता थे ?
(A) अली बक्शी (B) लच्छीराम (C) बाघाजी (D) गोपाल
Q. 38 प्रसिद्ध राजस्थानी ‘गैर नृत्य’ में भाग लेते है ?
(A) केवल पुरुष (B) केवल महिलाएं (C) पुरुष व महिलाएं (D) केवल बच्चे
Q. 39 प्रसिद्ध राजस्थानी लोकनृत्य की ‘गुलाबो’ का संबंध है-
(A) बागडिया नृत्य (B) घुरला नृत्य (C) पनिहारी नृत्य (D) कालबेलियाई नृत्य
Q. 40 गरासिया जनजाति का प्रमुख नृत्य कौन सा है ?
(A) घुड़ला नृत्य (B) वालर नृत्य (C) गैर नृत्य (D) गवरी नृत्य
Q. 41 तलवार की धार पर नाचना, काँच के टुकड़ों पर नाचना, जमीन से मुँह द्वारा रूमाल उठाना किस नृत्य की विशेषता है ?
(A) ईंडाणी (B) शंकरिया (C) भवाई (D) पणिहारी
Q. 42 भीलों का प्रसिद्ध लोक नाट्य कौनसा है ?
(A) गवरी (B) स्वांग (C) तमाशा (D) रम्मत
Q. 43 गोपीजी भट्ट राजस्थान की किस लेक नृत्य शैली के कलाकार हैं ?
(A) तमाशा (B) स्वांग (C) रम्मत (D) नौटंकी
Q. 44 चारबैत, जो राजस्थान की प्रचलित लोक गायन शैली है, कहाँ की प्रसिद्ध है ? [RPSC-2nd Grade- 2008]
(A) जैसलमेर (B) टोंक (C) बाँसवाड़ा (D) श्रीगंगानगर
Q. 45 कामा-मीणा, काल-कीर, कानगूजरी, मियांबद व नाहर आदि- [RPSC-2nd Grade- 2008]
(A) गवरी के पात्र हैं, जो नृत्य में निपुण है । (B) छोटी नाटिकाएँ है, जिनका मंचन गवरी उत्सव में किया जाता है ।
(C) गवरी उत्सव के पात्र हैं, जो वाद्य यंत्र बजाते हैं । (D) गवरी नाट्य के प्रमुख पात्र हैं ।
Q. 46 गोमा-मीणा, कालूबीर, कान-गूजरी, मियामेड़ व नाहर आदि- [RPSC-3rd Grade- 2009]
(A) छोटी लघु नाटिकाएं हैं जिनका मंचन गवरी उत्सव में किया जाता है ।
(B) सब गवरी उत्सव के पात्र हैं जो नृत्य करके में निपुण है ।
(C) गवरी उत्सव के सभी पात्र हैं, जो पुरुषों का अभिनय करते हैं ।
(D) गवरी नाट्य के प्रमुख वाद्ययंत्र हैं ।
Q. 47 ‘झामट्या पात्र लोक भाषा में कविता बोलता है और खटकड्या उसको दोहराता है और बीच-बीच में जोकर का काम करता है-
(A) गवरी नृत्य में (B) हेला ख्याल में (C) कुचामणी ख्याल में (D) गैर नृत्य में
Q. 48 मेवाड़ के अरावली क्षेत्र की भील जाति का लोकनाट्य है-
(A) गन्धर्व (B) गवरी (C) भवाई (D) रम्मत
Q. 49 जिस क्षेत्र में नौटंकी सर्वाधिक लोकप्रिय है वह है-
(A) भरतपुर (B) बाड़मेर (C) कोटा (D) बीकानेर
Q. 50 राजस्थान की बहरूपिया कला विश्व के अनेक राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले थे-
(A) जानकी लाल (B) देवीलाल सामर (C) उदय शंकर (D) पुरुषोत्तम
Q. 51 संस्कृत नाटकों प्रयुक्त ‘विदूषक’ शब्द किस वर्ण से संबंधित है-
(A) ब्राह्मण (B) शूद्र (C) क्षत्रिय (D) वैश्य
Q. 52 किस क्षेत्र की रम्मतें अधिक प्रसिद्ध है ?
(A) जालौर (B) जोधपुर (C) बीकानेर (D) नागौर
Q. 53 ‘रम्मत’ क्या है ?
(A) लोकनाट्य (B) लोक वाद्य (C) लोक गीत (D) लोक शिल्प
Q. 54 मोरचंग है :
(A) नृत्य शैली (B) गायन शैली (C) वाद्य यंत्र (D) चित्रशैली
Q. 55 राजस्थान में “झोरावा” गीत है-
(A) एक विरह गीत (B) एक जन्मोत्सव गीत (C) वधू विदाई गीत (D) फसल रोपने के समय गाया जाने वाला गीत
Q. 56 राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है ?
(A) कालबेलिया (B) भील (C) सहरिया (D) तेरहताली
Q. 57 निम्नलिखित में से राजस्थान के किस क्षेत्र से अलीबख्श ख्याल सम्बद्ध है ?
(A) करौली (B) चिड़ावा (C) अलवर (D) चित्तौड़गढ़
Q. 58 राजस्थान में भाट जाति का मुख्य कार्य है- [RPSC-3rd Grade- 2004]
(A) विभिन्न परिवारों की वंशावली का अभिलेख रखना । (B) उत्सव पर ढोल बजाना ।
(C) शादी के अवसर पर गीत गाना । (D) उत्सव पर नाच दिखाना ।
Q. 59 निम्न में से कौन सा तंत् वाद्य नहीं है ?
(A) जन्तर (B) रवाज (C) चौतारा (D) सतारा
Q. 60 वंशावलियों का पीढ़ी-दर-पीढ़ी लेखन करने वाला कौन वर्ग था ?
(A) जागा (B) पुजारी (C) महाजन (D) उपरोक्त सभी
Q. 61 राजस्थान में ‘पावंड़ा’ लोकगीत किस अवसर पर गाया जाता है ?
(A) शादी के अवसर पर दुल्हन की बहिनों के द्वारा गाया गया गीत ।
(B) नये दामाद के ससुराल आने पर स्त्रियों के द्वारा गाया गया गीत ।
(C) राजस्थान की महिलाओं के द्वारा गाया गया सगुण भक्ति गीत ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 62 मुगल सम्राट शाहजहाँ के समय से ही प्रसिद्ध “नाहर नृत्य” की खेलने की परम्परा कहाँ प्रचलित है ?
(A) माण्डल (B) चौमूँ (C) चाकसू (D) किशनगढ़
Q. 63 लांगुरिया नृत्य होते है ? (2nd Grade GK 2017)
(A) जीणमाता के मन्दिर में (B) खाटूश्यामजी के मन्दिर में (C) कैला देवी के मन्दिर में (D) श्रीनाथजी के मन्दिर में
Q. 64 दक्षिण राजस्थान की भील जनजाति का निम्नलिखित में से कौनसा नृत्य नाट्य रूप में किया जाता है ? (2nd Grade GK 2017)
(A) गरबा (B) गवरी (C) घूमर (D) गैर
Q. 65 वालर नृत्य किस जनजाति का नृत्य माना जाता है ? (2nd Grade Spe Edu 2017)
(A) सहरिया (B) गरासिया (C) कालबेलिया (D) भील
Q. 66 निम्नलिखित किस नृत्य के साथ झांझ नामक वाद्ययंत्र का प्रयोग किया जाता है ? (2nd Grade Spe Edu 2017)
(A) कच्छी घोड़ी नृत्य (B) बम्ब नृत्य (C) तेरहताली नृत्य (D) गवरी नृत्य
Q. 67 राजस्थान का कौनसा नृत्य रूप 2010 में यूनेस्को (UNESCO) की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में सम्मिलित किया गया है ? (REET 2017 L-2 SS)
(A) गीदड़ (B) कालबेलिया (C) भवाई (D) कच्छी घोड़ी
Answer:-
1 | (C) | 11 | (D) | 21 | (C) | 31 | (D) | 41 | (C) | 51 | (B) | 61 | (B) |
2 | (A) | 12 | (D) | 22 | (B) | 32 | (B) | 42 | (A) | 52 | (C) | 62 | (A) |
3 | (C) | 13 | (B) | 23 | (A) | 33 | (D) | 43 | (A) | 53 | (A) | 63 | (C) |
4 | (D) | 14 | (B) | 24 | (C) | 34 | (B) | 44 | (B) | 54 | (C) | 64 | (2) |
5 | (A) | 15 | (B) | 25 | (C) | 35 | (B) | 45 | (B) | 55 | (A) | 65 | (2) |
6 | (C) | 16 | (D) | 26 | (C) | 36 | (D) | 46 | (A) | 56 | (A) | 66 | (1) |
7 | (B) | 17 | (D) | 27 | (C) | 37 | (C) | 47 | (A) | 57 | (C) | 67 | (2) |
8 | (C) | 18 | (B) | 28 | (D) | 38 | (D) | 48 | (B) | 58 | (A) | ||
9 | (B) | 19 | (D) | 29 | (B) | 39 | (D) | 49 | (A) | 59 | (D) | ||
10 | (D) | 20 | (C) | 30 | (C) | 40 | (B) | 50 | (A) | 60 | (A) |
Know Best Rajasthan । आओ राजस्थान राज्य को जाने Youtube Whatsapp Group