बाल विकास Teaching Pedagogy Part 020
बाल विकास Teaching Pedagogy Part 020 को आज हम Website (Be Notesi) पर पढ़ेगें । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको बाल विकास Teaching Pedagogy का भाग बाल विकास Teaching Pedagogy Part 020 में सरकारी नौकरी पाने के लिए बाल विकास Teaching Pedagogy के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे बाल विकास Teaching Pedagogy Part 020 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।
NHTET बाल विकास Pedagogy
- घटना-वृत्त प्रपत्र है ? Ans. – एनेक्डोटल आलेख ।
- मूल्यांकन की प्रमुख विशेषताएँ हैं ? Ans. – वैधता, विश्वसनीयता, वस्तुनिष्ठता ।
- रेल्फ टॉयलर ने मूल्यांकन को बताया है ? Ans. – शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति की सीमा निर्धारण प्रक्रिया ।
- मूल्यांकन की प्रक्रिया को त्रिकोणात्मक रूप से किसने प्रस्तुत किया ? Ans. – डॉ. बी. एस. ब्लूम ।
- मूल्यांकन की मुख्य युक्तियाँ है ? Ans. – परीक्षाएँ, निरीक्षण, प्रश्नावली ।
- ‘कोई वस्तु कैसी है ।’ इसका निर्णय किया जाता है ? Ans. – मूल्यांकन से ।
- सामाजिक अध्ययन में मूल्यांकन का प्रमुख प्रयोजन है ? Ans. – कक्षा-शिक्षण में सुधार व कार्य निष्पादन को प्रमाणित करना ।
- राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा, 2005 में सामाजिक अध्ययन में निम्न में से किन मुद्दों को शामिल करने की अनुशंसा की गई ? Ans. – सभी स्तरों के विद्यार्थियों के लैंगिक एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी ।
- किसी परीक्षण की विश्वसनीयता जितनी अधिक होती है, उसकी वैधता होगी उतनी ही ? Ans. – अधिकतम् ।
- मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए ? Ans. – सीखने में होने वाली कमियों का निदान एवं उपचार ।
- बच्चों का मूल्यांकन होना चाहिए ? Ans. – सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन द्वारा ।
- सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन में, व्यापक मूल्यांकन शब्दावली से तात्पर्य है ? Ans. – शैक्षिक एवं सह शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन ।
- एक प्रमाणीकृत परीक्षण में होता है ? Ans. – विश्वसनीयता एवं वैधता ।
- मूल्यांकन किया जाना चाहिए ? Ans. – बच्चों के सीखने के स्तर का ज्ञान होता है । मू
- ल्यांकन का उद्देश्य है ? Ans. – बच्चों को उत्तीर्ण/ अनुत्तीर्ण घोषित करना, बच्चा क्या सीखता है जानना, बच्चे के सीखने में आई कठिनाईयों को जानना ।
CGTET बाल विकास Pedagogy
- परीक्षा के स्थान पर सतत् और व्यापक मूल्यांकन गुणवत्ता मूलक शिक्षा के लिए अधिक उपयुक्त, क्योंकि इसमें ? Ans. – संज्ञानात्मक क्षेत्र का मूल्यांकन किया जाता है, सहसंज्ञानात्मक क्षेत्र का मूल्यांकन किया जाता है, मूल्यांकन सतत् एवं व्यापक क्षेत्रों का होता है ।
- सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन की एक तकनीक है ? Ans. – निदानात्मक मूल्यांकन ।
- एक अच्छे परीक्षण की कौनसी विशेषता नहीं है ? Ans. – उत्तीर्ण करना ।
- छात्रों में रटने की प्रवृत्ति को रोकने हेतु कैसे प्रश्न पूछने चाहिए ? Ans. – वस्तुनिष्ठ ।
- उपचारात्मक शिक्षण की सफलता निर्भर करती है ? Ans. – समस्याओं के कारणों की सही पहचान ।
- सृजनात्मकता का विकास करने में कौनसा सहायक नहीं है ? Ans. – प्रश्नों के उत्तर लिखना ।
- मूल्यांकन का अर्थ है ? Ans. – निर्णय करना ।
- मूल्यांकन का उद्देश्य है ? Ans. – अधिगम की कठिनाईयों व समस्या वाले क्षेत्रों का पता लगाना ।
- वे प्रश्न जिनके उत्तर हेतु हाँ/ नहीं में से एक का चयन करना हो, उन्हें वर्गीकृत किया जा सकता है ? Ans. – वस्तुनिष्ठ ।
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न की सबसे बड़ी विशेषता है ? Ans. – उसका एक ही उत्तर होता है ।
- योगात्मक मूल्यांकन का उद्देश्य है ? Ans. – समय विशेष एवं विभिन्न कार्यों पर एक विद्यार्थी ने कितना अच्छा निष्पादन किया है, का पता लगाना ।
- निर्माणात्मक मूल्यांकन का उद्देश्य है ? Ans. – प्रगति पर गौर करना एवं उपचारात्मक अनुदेशन की योजना ।
- एक विशिष्ट अधिगम अनुभव प्रदान करने के पश्चात् अधिगम किस स्तर तक हुआ है, यह मापने हेतु निम्न में से कौनसा परीक्षण उपर्युक्त है ? Ans. – उपलब्धि परीक्षण ।
- उत्तम परीक्षा के मुख्य गुण है ? Ans. – वैधता, वस्तुनिष्ठता, विश्वसनीयता ।
- दो व्यक्तियों के मध्य होने वाली प्रतिक्रिया जो व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाती है, वह कहलाती है ? Ans. – परामर्श ।
- निदान का अर्थ- अधिगम संबंधी कठिनाईयों और कमियों के स्वरूप का निर्धारण । यह कथन है ? Ans. – ब्राउन ।
- उपलब्धि निर्भर करती है ? Ans. – योग्यता एवं प्रेरणा दोनों पर ।
- उपलब्धि परीक्षणों का प्रमुख उपयोग होता है ? Ans. – अधिगम उत्पाद जाँच, शैक्षणिक मार्गदर्शन, उपचारात्मक शिक्षण ।
- उपलब्धि परीक्षण भाग है ? Ans. – मनोविज्ञान ।
- निम्न में से कौनसा बच्चों हेतु वेश्लर बुद्धि मापनी की एक निष्पादन मापनी है ? Ans. – चित्र पूर्ति ।
CGTET बाल विकास Pedagogy
- सतत् और व्यापक मूल्यांकन ……………….. पर बल देता है ? Ans. – सीखने को किस प्रकार अवलोकित, रिकॉर्ड और सुधारा जाए इस पर ।
- उपलब्धि परीक्षणों का प्रमुख उपयोग होना चाहिए ? Ans. – छात्रों के मूल्यांकन में ।
- मानकीकृत परीक्षण का अर्थ है ? Ans. – विश्वसनीयता, वैधता, मानक ।
- निम्न में से शैक्षिक मनोविज्ञान का क्षेत्र नहीं है ? Ans. – खेलों का प्रशिक्षण ।
- निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्रश्नों को मूल्यांकन करते समय वस्तुनिष्ठता बनाया रखना कठिन है ? Ans. – निबंधात्मक प्रश्न ।
- निर्देशन एवं अधिगम के बीच समानता है ? Ans. – दोनों छात्र केन्द्रित है ।
- अनुदेशन का प्रणाली उपागम है ? Ans. – समस्या केन्द्रित ।
- निर्देशन दिया जाना चाहिए ? Ans. – आजीवन ।
- निम्नलिखित में से किस अनुदेशन सामग्री की अधिकता होती है ? Ans. – संसाधन इकाई ।
- विद्यार्थी और शिक्षक के बीच की एक संवादात्मक प्रक्रिया जो उनके सीखने के वातावरण में बदलाव लाती है, वह है ? Ans. – मूल्यांकन एवं आकलन ।
- अधिगम में आकलन किसलिए आवश्यक होता है ? Ans. – प्रेरणा के लिए ।
- अधिगम का शिक्षा में योगदान है ? Ans. – व्यवहार परिवर्तन में, नवीन अनुभव प्राप्त करने में, समायोजन में ।
- विद्यार्थियों की उपलब्धि का मूल्यांकन करने के लिए शालाओं में उपयोग में आने वाली विधियाँ हैं ? Ans. – परिमाणात्मक एवं गुणात्मक विधि ।
- कक्षा-परीक्षणों में अच्छा प्रदर्शन करने में एक बच्चे की असफलता हमें इस विश्वास की तरफ ले जाती है, कि ? Ans. – पाठ्यक्रम, शिक्षण पद्धति तथा आकलन प्रक्रियाओं पर विचार करने की आवश्यकता है ।
- अध्यापक के साथ आकलन के लिए योजना बनाएँगे ।
- एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के संरचनात्मक कक्षा-कक्ष में अपने स्वयं के आकलन में विद्यार्थियों की भूमिका में निम्न में से क्या देखा जाएगा – विद्यार्थी
- सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन किसलिए आवश्यक है ? Ans. – यह समढ़ने के लिए कि अधिगम का किस प्रकार अवलोकन किया जाता है, दर्ज किया जाता है व सुधार किया जा सकता है ।
- क्रियात्मक अनुसंधान किया जाता है ? Ans. – अध्यापक द्वारा ।
- शिक्षा के क्षेत्र में क्रियात्मक अनुसंधान को व्यवहारिक बनाने का श्रेय है ? Ans. – स्टीफेनएम. कोरे ।
- क्रियात्मक अनुसंधान किस मनोविज्ञान की उपज है ? Ans. – सामाजिक मनोविज्ञान ।
- ‘भारत के भाग्य का निर्माण उसकी कक्षा-कक्ष में हो रहा है ।’ कथन है ? Ans. – कोठारी आयोग ।
ATET बाल विकास Pedagogy

- क्रियात्मक अनुसंधान के प्रवर्तक हैं ? Ans. – स्टीफन एम. कोरे ।
- क्रियात्मक अनुसंधान मूल्यांकन है ? Ans. – आन्तरिक मूल्यांकन ।
- क्रियात्मक अनुसंधान किया जाता है ? Ans. – शिक्षण कार्य करते समय ।
- “शिक्षा में क्रियात्मक अनुसंधान, कार्यकर्त्ताओं द्वारा किया जाने वाला अनुसंधान है ताकि वे अपने कार्यों में सुधार कर सकें ।” यह कथन किसका है ? Ans. – कोरे ।
- अनुसंधान में चिंतन प्रक्रिया होती है ? Ans. – परावर्तित चिंतन, वैज्ञानिक चिंतन, विकेन्द्रीय चिंतन ।
- क्रियात्मक अनुसंधान उपयोगी है ? Ans. – अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास में, विद्यालय कार्यविधि में सुधार के लिए, छात्रों की अध्ययन सम्बन्धी समस्याओं को हल करने में ।
- क्रियात्मक अनुसंधान के महत्व के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ? Ans. – समस्याओं का हल अभ्यास में ले आया जाता है और उसका मूल्यांकन नहीं किया जाता है ।
- अनुसंधान जो सामाजिक समस्या से संबंधित होता है तथा विद्यालय की जनशक्ति के द्वारा विद्यालय में क्रियाकलापों के सुधार हेतु संचालित किया जाता है, कहलाता है ? Ans. – क्रियात्मक अनुसंधान ।
- क्रियात्मक अनुसंधान मौलिक अनुसंधान से भिन्न है, क्योंकि यह । Ans. – अध्यापकों, शैक्षिक प्रबंधनों एवं प्रशासकों द्वारा किया जाता है ।
- क्रियात्मक अनुसंधान में । Ans. – क्रियात्मक उपकल्पनाओं का निर्माण समस्याओं के कारणों पर आधारित है ।
- निम्न में से कौनसा शोध का चरण शोध को क्रियात्मक अनुसंधान बनाता है ? Ans. – प्रोग्राम का कियान्वयन एवं अंतिम मूल्यांकन ।
- निम्न में से कौनसी समस्या क्रियात्मक अनुसंधान के लिए उपयुक्त नहीं है ? Ans. – परम्परागत विधि के ऊपर कम्प्यूटर सहायतित अनुदेशन का प्रभाव ।
- क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य है ? Ans. – विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना ।
- क्रियात्मक अनुसंधान के संबंध में कौनसा कथन सही नहीं है ? Ans. – स्थानीयस्तर पर रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान के लिए क्रियात्मक अनुसंधान किया जाता क्रियात्मक है ।
- क्रियात्मक अनुसंधान का प्रमुख कार्य है ? Ans. – स्थानीय समस्याओं का समाधान करना ।
- क्रियात्मक अनुसंधान का केन्द्र बिन्दु है ? Ans. – संदर्भगत समयबद्ध ।
- एक अध्यापक / अध्यापिका को किसी विषय की अपनी अवबोधनात्मक को प्रतिबंधित करते हुए संकल्पनात्मक मानचित्र का निर्माण करने को कहता / कहती है, वह है ? Ans. – रचनात्मक आकलन कर रहा / रही है ।
Gujarat Teacher Eligibility Test बाल विकास Pedagogy
- राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम 2010 के तहत पड़ोस की सीमा जिसमें विद्यालय स्थापित किया जाना है ? Ans. – 1 से 5 तक कक्षाओं के लिए 1 किमी पैदल दूरी ।
- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत केन्द्र और राज्यों सरकारों के मध्य कोष का साझेदारी अनुपात है ? Ans. – 65:35 ।
- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार, 200 बालकों पर शिक्षकोंकी संख्या होगी ? Ans. – 5 ।
- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का विस्तार किस राज्य में नहीं है ? Ans. – जम्मू कश्मीर ।
- संविधान के किस संशोधन द्वारा पूर्व में भी बालकों को अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा प्रदान किया जाना आवश्यक किया गया था ? Ans. – 86 वाँ संशोधन, 2002 ।
- प्रारम्भिक शिक्षा में कक्षा सम्मिलित है ? Ans. – 1 से 8 तक ।
- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 को लोकसभा में पारित किया गया ? Ans. – 4 अगस्त, 2009 को ।
- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निजी विद्यालयों को कितनी प्रतिशत सीटे आरक्षितकरना आवश्यक होगा ? Ans. – 25 % ।
- नि: शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की कौनसी धारा राज्य सरकार को नियम बनाने की शक्ति देती है ? Ans. – धारा -38 ।
- 25 % आरक्षित सीटों पर 6-14 वर्ष के बच्चों की फीस वसूलने पर निजी स्कूलों पर जुर्माना लगेगा ? Ans. – फीस का 10 गुना ।
- आरटीई -2009 के तहत अभिभावकों के इन्टरव्यू या बच्चों की स्क्रीनिंग पर क्या सजा होगी ? Ans. – 25 हजार नगद
- आरटीई 2009 के तहत आम नागरिक को क्या अधिकार दिये गये हैं ? Ans. – ऐसे स्कूलों की शिकायत का अधिकार जो बच्चों को शिक्षा देने से मना कर रहे हैं ।
- विद्यालय प्रबंध समिति की कार्यसमिति की बैठकों के लिए गणपूर्ति उसके कुल सदस्यों की होगी ? Ans. – ¾ ।
- आरटीई 2009 के तहत कितने वर्ष के बालकों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार प्राप्त हो गया है ? Ans. – 6-14 वर्ष ।
- बिना आरटीई 2009 के तहत बिना सरकारी मान्यता वाले स्कूलों के लिए क्या सजा निर्धारित है ? Ans. – पहली बार एक लाख रुपये जुर्माना ।
- किसी ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में विद्यालय नहीं है तो बच्चों को शिक्षा की जिम्मेदारी होगी ? Ans. – सरकार की ।
- कक्षा 1 से 5 तक के बालकों के संबंध में विद्यालय आसपास से कितने किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थापित किया जायेगा ? Ans. – 1 ।
NCERT Class-10 Social Science Quiz Lesson 02
