Contents hide
बाल विकास Teaching Pedagogy Part 014
बाल विकास Teaching Pedagogy Part 014 को आज हम Website (Be Notesi) पर पढ़ेगें । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको बाल विकास Teaching Pedagogy का भाग बाल विकास Teaching Pedagogy Part 014 में सरकारी नौकरी पाने के लिए बाल विकास Teaching Pedagogy के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे बाल विकास Teaching Pedagogy Part 014 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।
बाल विकास Teaching Pedagogy Part 014
- सूक्ष्म समस्याओं को चिंतन-मनन द्वारा हल करने का कार्य किस बुद्धि का है ? Ans. – अमूर्त बुद्धि ।
- मूर्त बुद्धि को इस नाम से भी जानते हैं ? Ans. – गत्यात्मक एवं यांत्रिक बुद्धि ।
- व्यक्ति के निर्णय लेने, तर्क करने तथा उपयोगी-अनुपयोगी का चयन करने की योग्यता है ? Ans. – बुद्धि ।
- निम्न में से बुद्धि की विशेषता नहीं है ? Ans. – लिंग के आधार पर बुद्धि में भेद होता है ।
- 12 वर्षीय विद्यार्थी सोहन की बुद्धि लब्धि 75 है । उसकी मानसिक आयु वर्षों में क्या होगी ? Ans. – 9 वर्ष ।
- टरमन के अनुसार अत्युत्कृष्ट रखते है ? Ans. – 120-125 बुद्धिलब्धि ।
- बुद्धि का द्विकारक सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया ? Ans. – स्पीयरमैन ।
- निम्नलिखित में से कौनसा गिलफर्ड के त्रिविमीय बुद्धि सिद्धान्त के ‘विषय-वस्तु आयाम’ का घटक नहीं है ? Ans. – प्रणाली ।
- मानसिक आयु की अवधारणा को विकसित किया था ? Ans. – बिने ।
- निम्न में से कौनसा संवेगात्मक बुद्धि का तत्व नहीं है ? Ans. – उद्यमी सामर्थ्यता ।
- बुद्धि-लब्धि सम्प्रत्यय विकसित किया ? Ans. – टर्मन ने ।
- सामान्य तथा विशिष्ट कारक सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था ? Ans. – स्पीयरमैन ने ।
- जिन बालकों की बुद्धि-लब्धि है, साधारणत: उन्हें मानसिक न्यूनता ग्रसित की श्रेणी में रखते हैं ? Ans. – 70 से कम ।
- व्यवहारिक बुद्धि को कहा जाता है ? Ans. – मूर्त बुद्धि ।
- बुद्धि के त्रिआयामी सिद्धान्त के अनुसार बुद्धि के कारक की संख्या है ? Ans. – 120 ।
Child Development & Pedagogy DSSSB Exam
- निम्न में से गिलफोर्ड ने कौनसा बुद्धि का सिद्धान्त प्रतिपादित किया है ? Ans. – बुद्धि संरचना सिद्धान्त ।
- निम्न में से बुद्धि का बहुखंड सिद्धान्त प्रतिपादित किया ? Ans. – थार्नडाइक ।
- थार्नडाइक का बुद्धि सम्बन्धी सिद्धान्त है ? Ans. – बहुतत्व सिद्धान्त ।
- बुद्धि के समूह – कारक (तत्व) सिद्धान्त के प्रणेता (प्रवर्तक) है ? Ans. – थर्स्टन ।
- ‘पुरुष स्त्रियों की अपेक्षा ज्यादा बुद्धिमान होते हैं ।’ यह कथन ? Ans. – लैंगिक पूर्वाग्रह को प्रदर्शित करता है ।
- एक बालक की आयु 12 वर्ष है । बिने का बुद्धि परीक्षण करने पर वह 15 वर्ष के सामान्य बालक के समान अंक प्राप्त कर सका, उसका सही बुद्धि लब्धि किस विकल्प में दी गई है ? Ans. – 125 ।
- एक बालक जिसकी बुद्धिलब्धि 105 है उसे वर्गीकृत किया जाएगा ? Ans. – सामान्य बुद्धि ।
- अशाब्दिक बुद्धि परीक्षणों का प्रयोग किया जा सकता है ? Ans. – अशिक्षित के लिए ।
- आप देखते हैं कि एक छात्र बुद्धिमान है, आप वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे ।
- सामान्य बालक का बुद्धिलब्धि स्तर क्या होता है ? Ans. – 91-110 ।
- बुद्धि लब्धि मापन के जन्मदाता है ? Ans. – टरमन ।
- जड़ बुद्धि वाले बालक की बुद्धि लब्धि कितनी होती है ? Ans. – 70 से कम ।
- निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ? Ans. – बुद्धि का लिंग के साथ सम्बन्ध नहीं ।
- एक 11 वर्षीय बालक, जिसकी मानसिक आयु 10 वर्ष है, किस श्रेणी में आएगा ? Ans. – औसत बुद्धि ।
- एक 16 वर्षीय किशोर की मानसिक आयु 15 वर्ष है, वह किस श्रेणी में आएगा ? Ans. – औसत ।
- विभिन्न वैज्ञानिकों ने बच्चों की बुद्धि लब्धि के आधार पर उनको भिन्न भिन्न श्रेणी/ संवर्ग की संज्ञा दी है / नीचे इन श्रेणियों / संवर्गों के चार अनुक्रम (समूह) दिए गए है । इनमें ठीक व सही अनुक्रम समूह का चयन कीजिए ? Ans. – जड़ बुद्धि, मंद बुद्धि, श्रेष्ठ उच्च बुद्धि, प्रतिभाशाली ।
- अधिकांश व्यक्तियों की बुद्धि औसत होती है, बहुत कम लोग प्रतिभा सम्पन्न होते के है और बहुत कम व्यक्ति मंद बुद्धि के होते हैं, यह कथन ………………… प्रतिस्थापित सिद्धान्तों पर आधारित हैं ? Ans. – बुद्धि के वितरण ।
- ई. क्यू. एवं आई. क्यू. उदाहरण हैं ? Ans. – मानक प्रदत्त ।
- निम्न में से कौनसा कथन बुद्धि के बारे में सत्य नहीं है ? Ans. – यह स्थाई एवं अपरिवर्तनशीलता की विशेषता है ।
- एक 12 वर्षीय बालक की मानसिक आयु 10 वर्ष है, वह किस श्रेणी में आएगा ? Ans. – मंद बुद्धि ।
- निम्न में से कौन बुद्धि परीक्षणों के दुरुपयोग का संकेत देता है ? Ans. – बुद्धि – लब्धि का लेवल बालकों पर लगाकर अध्यापक अपनी अकुशलता को छिपाते हैं ।
Child Development & Pedagogy HP Exam
- 0 से 25 बुद्धि लब्धि को कहते हैं ? Ans. – जड़ बालक ।
- गिलफोर्ड के बुद्धि सम्बन्धी मॉडल में निम्न में से कौनसा आयाम नहीं है ? Ans. – विशिष्ट तत्व ।
- बुद्धि के बहुकारक सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं ? Ans. – थार्नडाइक ।
- पिछड़े बालकों की बुद्धि लब्धि होती है ? Ans. – 80 से 90 के बीच ।
- जड़ बालकों की बुद्धि लब्धि होती है ? Ans. – 25 से कम ।
- गिलफोर्ड के बुद्धि सम्बन्धी सिद्धान्त हैं ? Ans. – त्रिआयामी सिद्धान्त ।
- अवधारणाओं का विकास मुख्य रूप से सम्बन्धित है ? Ans. – बौद्धिक विकास से ।
- मानसिक रूप से विकलांग से निम्नलिखित में से कौन सम्बन्धित नहीं है ? Ans. – असामाजिक कार्य ।
- बुद्धि के द्वि-कारक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ? Ans. – स्पियरमैन ।
- बुद्धिमता का सम्बन्ध किससे है ? Ans. – केन्द्रीय चिन्तन से, बहुआयामी चिंतन से, सृजनात्मकता से ।
- विशिष्ट बालक का सम्बन्ध होता है ? Ans. – बुद्धि से ।
- निम्न में से किसका निश्चय केवल आनुवंशिकता के आधार पर होता है ? Ans. – बुद्धि ।
- भावात्मक बुद्धि का पारिभाषिक शब्द (Term) देने वाले विद्वान है ? Ans. – डेनियल गोनमेन ।
- भावात्मक बुद्धि का प्रमुख प्रसंग है ? Ans. – अपने स्वयं की भावनाओं को जानना, अपने भावों को व्यवस्थित करना, दूसरे की भावनाओं को पहचानना ।
- एक शिक्षार्थी की बुद्धि लब्धि का ज्ञान एक शिक्षक के लिए उपयोगी है, क्योंकि ? Ans. – शिक्षण कार्य को सफल एवं प्रभावी बनाने में ।
- शारीरिक गतिक बुद्धि रखने वाले बच्चे की अंतिम अवस्था निम्नलिखित में से कौनसी हो सकती है ? Ans. – शल्य चिकित्सक ।
- बहुविध बुद्धि सिद्धांत के अनुसार सभी प्रकार के पशुओं, खनिजों और पेड़ – पौधों को पहचानने और वर्गीकृत करने की योग्यता ……………. कहलाती है ? Ans. – प्राकृतिक बुद्धि ।
- गिलफोर्ड के बुद्धि सम्बन्धी मॉडल में कुल कोष्ठ (खाने) है ? Ans. – 120 ।
- …………………. के अतिरिक्त बुद्धि के निम्नलिखित पक्षों को स्टर्नवर्ग के त्रितंत्र सिद्धान्त में संबोधित किया गया है ? Ans. – सामाजिक ।
- हावर्ड गार्डनर का बुद्धि का सिद्धान्त …………….. पर बल देता है ? Ans. – प्रत्येक व्यक्ति की विलक्षण योग्यताओं ।
- किसी 10 वर्षीय बालक की मानसिक आयु 14 वर्ष है, वह कहलाएगा ? Ans. – प्रतिभाशाली ।
- जो बुद्धि सिद्धान्त बुद्धि में सम्मिलित मानसिक प्रक्रियाओं (जैसे परा – घटक) और बुद्धि द्वारा लिए जा सकने वाले विविध रूपों (जैसे सृजनात्मक बुद्धि) को शामिल करता है, वह है ? Ans. – स्टर्नबग का बुद्धिमता का त्रितंत्र सिद्धान्त ।
- ‘बुद्धि वह तत्व है, जो सब मानसिक योग्यताओं में सामान्य रूप से सम्मिलित रहता है । परिभाषा इस शताब्दी की सबसे महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक प्रतिष्ठापन करती है ।’ यह कथन किसका है ? Ans. – रेक्स व नाइट ।
- अन्तवैयक्तित्क बुद्धि से तात्पर्य है ? Ans. – विभिन्न व्यक्तियों को समझने का कौशल ।
Child Development and Pedagogy

- बुद्धिलब्धि के संबंध में क्या सत्य है ? Ans. – कालानुक्रमिक आयु से व्युत्क्रमी संबंधित ।
- बुद्धि का तरल मोज़ेक मॉडल किसने दिया था ? Ans. – कैटेल ।
- चेस तथा कार्ड के निम्न में से किस में वर्गीकृत किया जा सकता है ? Ans. – बौद्धिक खेल ।
- निम्नलिखित में से कौनसा क्रिया निष्पादन प्रकार के बुद्धि परीक्षण का उदाहरण नहीं है ? Ans. – सरल गणित समस्याएँ हल करना ।
- एक बालक जिसकी बुद्धिलब्धि 125 है, किस वर्ग में आएगा ? Ans. – उच्च प्रखर ।
- एक व्यक्ति जो विभिन्न संवेगों की पहचान तथा महसूस करने और संवेगों पर नियंत्रण की उच्च योग्यता रखता है, उच्च होगा ? Ans. – EQ पर ।
- एक बालक जिसकी दृश्य संसार का शुद्धता से प्रत्यक्षीत करने की क्षमता अधिक है । वह उच्च होगा ? Ans. – स्थानिक बुद्धि पर ।
- बुद्धि के क्रियात्मक परीक्षण उपयोगी है ? Ans. – बालकों के लिए, गूँगे और बहरों के लिए, निरक्षरों के लिए ।
- एक दस वर्ष का बालक जो उन पदों पर सफल रहा हैं जिन पर अधिकांश 6 वर्षीय बालक सफल होते हैं, की मानसिक आयु मानी जायेगी ? Ans. – 6 ।
- निम्नलिखित में से कौनसा बुद्धि का सिद्धान्त संज्ञानात्मक प्रक्रिया पर आधारित है ? Ans. – गिल्फर्ड त्रिआयामी सिद्धान्त ।
- बुद्धि के सूचना प्रक्रम (प्रोसेसिंग) उपागम का वर्णन किसने किया ? Ans. – स्टर्नबर्ग ।
- स्पीयरमेन के अनुसार, सभी संज्ञानात्मक कार्यों में शामिल मानसिक ऊर्जा या क्षमता को क्या नाम दिया ? Ans. – जी-कारक ।
- गार्डनर के अनुसार अन्य व्यक्तियों की मनोदशा, स्वभावों, अभिप्रेरणाओं और इच्छाओं को समझकर उसमें विभेदन करने की योग्यता कहलाती है ? Ans. – अंर्तवैयक्तिक बुद्धि ।
- बुद्धि का कौनसा प्रकार गार्डनर द्वारा नहीं सुझाया गया ? Ans. – सांस्कृतिक ।
Child Development and Teaching Pedagogy
- अमूर्त बुद्धि किसी व्यक्ति की मदद करती है ? Ans. – समस्याएँ सुलझाने में ।
- एक सफल इन्टिरीयर डिजाइनर में किस तरह की बुद्धि की प्रबलशीलता होती है ? Ans. – अमूर्त बुद्धि की ।
- बुद्धि का त्रिआयामी मॉडल का प्रतिपादन किसने किया है ? Ans. – गिलफोर्ड ।
- गार्डनर ने बुद्धि के कितने प्रकार बताये हैं ? Ans. – 9 ।
- पास एलांग टेस्ट का विकास किसने किया है ? Ans. – डब्ल्यू. पी. एलैक्जेण्डर ।
- ‘बुद्धि की गुणवत्ता स्नायु तंतुओं की मात्रा पर निर्भर रहती है ।’ बुद्धि के मात्रा सिद्धान्त से संबंधित यह कथन किसका है ? Ans. – थॉर्नडाइक ।
- बच्चों हेतु वेश्लर बुद्धिमापनी के किस परीक्षण में संख्याओं को बढ़ते क्रम में प्रस्तुत कर बालक को भी उसी क्रम में या उल्टे क्रम में संख्याओं को दोहराने हेतु कहा जाता है ? Ans. – अंक विस्तार ।
- गिलफोर्ड के अनुसार निम्न में से बुद्धि का आयाम नहीं है ? Ans. – संज्ञान ।
- बुद्धि का वैज्ञानिक मापन सर्वप्रथम किसने प्रारम्भ किया ? Ans. – बिने ।
- गार्डनर के बहु-बुद्धि के सिद्धान्त के अनुसार, वह कारक जो व्यक्ति के ‘आत्म बोध’ हेतु सर्वाधिक योगदान देगा, वह हो सकता है ? Ans. – अंतःवैयक्तिक ।
- निम्नलिखित में से कौनसा सामूहिक अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण है ? Ans. – आर्मी बीटा ।
- त्रितंत्रीय सिद्धान्त के व्यावहारिक बुद्धि का अभिप्राय है कि ? Ans. – विषयों में व्यावहारिक रूप से विचार करना ।
- हम सभी अपनी बुद्धि, प्रेरणा, अभिरूचि आदि के संदर्भ भिन्न होते हैं । यह सिद्धान्त संबंधित है ? Ans. – वैयक्तिक भिन्नता से ।
- इनमें से कौनसा त्रितंत्रीय सिद्धान्त में व्यावहारिक बुद्धि का अभिप्राय नहीं है ? Ans. – केवल अपने विषय में व्यावहारिक रूप से विचार करना ।
- निरर्थक शब्द का निर्माण सर्वप्रथम किसने किया ? Ans. – एबिंगहास ।
- बुद्धि का / के स्त्रोत है ? Ans. – आनुवांशिक, अधिगम का परिणाम, स्व तथा वातावरण की अंर्तक्रिया ।
- स्वीयरमैन के अनुसार बुद्धि का बढ़ना किस आयु में आकर रुक जाता है ? Ans. – 16 वर्ष ।
- बुद्धि के अंतर्गत सामान्य योग्यता का कारक कौनसे मनोवैज्ञानिक ने बताया ? Ans. – स्वीयरमैन ।
- सामान्य व्यक्ति की बुद्धि लब्धि है ? Ans. – 100 ।
Child Development and Teaching Pedagogy Book
- गोलमेन संबंधित है ? Ans. – सांवेगिक बुद्धि से ।
- ‘बहु-बुद्धि सिद्धान्त’ को वैध नहीं माना जा सकता, क्योंकि ? Ans. – विभिन्न परीक्षणों के अभाव में भिन्न बुद्धियों (different intelligences) का मापन सम्भव नहीं है ।
- एक बालक की मानसिक आयु 14 व वास्तविक आयु 11 वर्ष है, तो उसकी बुद्धिलब्धि क्या होगी ? Ans. – 127 ।
- कक्षा -6 के बच्चे का औसत आई क्यू होगा ? Ans. – 100 ।
- बुद्धि का त्रिआयामी सिद्धान्त है ? Ans. – गिलफोर्ड का ।
- बुद्धि-स्तर के मापक को सही रूप में निर्माण किया है ? Ans. – टरमन ।
- बुद्धि के विषय में आधुनिक अवधारणा है ? Ans. – नवीन परिस्थितियों के प्रति समायोजन का गुण ।
- बहुवादी बुद्धि ज्ञान को अनेक पद्धतियों से प्रदान कर एक से अधिक कौशलों को प्रकट करती है । यह विचार है ? Ans. – गार्डनर ।
Know Best Rajasthan । आओ राजस्थान राज्य को जाने
आप प्रारम्भिक कक्षा के विद्यार्थियों के बुद्धि परीक्षण के लिए क्या उपयुक्त समझते हैं ?
Ans. – क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण ।
बैटरी निष्पादन परीक्षण रचे गए हैं ?
Ans. – भाटिया ।