बाल विकास Teaching Pedagogy Part 003

बाल विकास Teaching Pedagogy Book Previous Exam Questions

बाल विकास Teaching Pedagogy को आज हम पढ़ेंगे । आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको बाल विकास and Teaching Pedagogy Book का भाग Part 003 में सरकारी नौकरी पाने के लिए Child Development and Teaching Pedagogy Book के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे बाल विकास and Teaching Pedagogy Book Part 003 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

आइए, आज के अध्याय Child Development and Teaching Pedagogy BookNotes का भाग Child Development and Teaching Pedagogy Book Part 003 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।

Child Development and Teaching Pedagogy Book Part 003

  • बाल विकास का सही क्रम है ? Ans. – बाल्यावस्था – किशोरावस्था – प्रौढ़ावस्था ।
  • विकास शुरू होता है ? Ans. – पूर्व – बाल्यावस्था से ।
  • बाल्यावस्था में सामाजिक विकास के रूप में मुख्य है ? Ans. – बालक व बालिकाओं में एक साथ रहनेकी प्रवृत्ति ।
  • वृद्धि एवं विकास में क्या सम्बन्ध है ? Ans. – एक-दूसरे के पूरक हैं ।
  • परिपक्वता का सम्बन्ध है ? Ans. – विकास ।
  • निम्नलिखित में से वंशक्रम सम्बन्धी नियम है ? Ans. – समानता का नियम ।
  • वृद्धि एवं विकास का मुख्य सिद्धान्त है ? Ans. – वैयक्तिक अन्तर का सिद्धान्त ।
  • किशोरावस्था की अवधि है ? Ans. – 12 से 19 वर्ष ।
  • विकास कैसा परिवर्तन है ? Ans. – गुणात्मक ।
  • वृद्धि का सम्बन्ध किससे है ? Ans. – आकार व भार से ।
  • निम्नलिखित में से कौनसा विकास का सिद्धान्त है ? Ans. – सभी की विकास दर समान नहीं होती है ।
  • मानव विकास को क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है, जो है ? Ans. – शारीरिक, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक और सामाजिक ।
  • कोह्लवर्ग के अनुसार शिक्षक बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास कर सकता है ? Ans. – नैतिक मुद्दों पर आधारित चर्चाओं में उन्हें शामिल करके ।

बाल विकास UPTET Exam

  • शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना महत्तवपूर्ण है, क्योंकि ? Ans. – बच्चों की विकास दर भिन्न होती है और वह भिन्न तरीकों से सीख सकते हैं ।
  • निम्नलिखित में से कौनसी समस्या समाधान की वैज्ञानिक पद्धति का पहला चरण है ? Ans. – समस्या के प्रति जागरूकता ।
  • किस आयुकाल में मानसिक विकास अपनी उच्चतम सीमा पर पहुँच जाता है ? Ans. – 15-20 वर्ष ।
  • किशोरावस्था में सामाजिक विकास पर जिसका प्रभाव नहीं पड़ता है, वह निम्न में से कौन-सी है ? Ans. – असुरक्षा ।
  • किशोरों में संवेग के नियंत्रण का सबसे अच्छा उपाय निम्नलिखित में से कौनसा है ? Ans. – प्रक्षेपण ।
  • किशोर अवस्था में चरित्र निर्माण से जो अवस्था संबंधित है, वह निम्न में से है ? Ans. – आधारहीन आत्म चेतना अवस्था ।
  • किशोर अवस्था की मुख्य विशेषता निम्न में से है ? Ans. – आत्म गौरव ।
  • विकास व्यक्ति में नवीन विशेषताएँ और योग्यताएँ प्रस्फुटित करता है, यह कथन है ? Ans. – हरलॉक ।
  • जिस प्रक्रिया से व्यक्ति मानव के लिए परस्पर निर्भर होकर व्यवहार करना सीखता है, वह प्रक्रिया है ? Ans. – समाजीकरण ।
  • किशोरावस्था एक नया जन्म है, इसमें उच्चतर और श्रेष्ठतर मानव विशेषताओं का जन्म होता है, यह कथन देने वाले हैं? Ans. – स्टेनली हॉल ।
  • किशोरों की जटिल अवस्था के कारण किशोरों के अध्ययन का विषय होना चाहिए ? Ans. – शरीर तथा मन संबंधी ।

Child Development & Pedagogy HP Exam

  • “किशोरावस्था आदर्शों की अवस्था है, सिद्धान्तों के निर्माण की अवस्था है, साथ ही जीवन का सामान्य समायोजन है ।”, यह परिभाषा देने वाले हैं ? Ans. – जीन पियाजे ।
  • एक शिक्षक शिक्षार्थी के मानसिक विकास का ज्ञान प्राप्त करके जिसकी योजना नहीं बना सकता, वह है ? Ans. – शारीरिक विकास ।
  • मानसिक विकास का संबंध नहीं है ? Ans. – शिक्षार्थी का वजन एवं ऊँचाई ।
  • किशोरों को नहीं दिया जाना चाहिए ? Ans. – लालच ।
  • विभिन्न मनुष्य के शरीर में हड्डियों की संख्या कम होती है ? Ans. – प्रौढ़ावस्था में ।
  • किसको प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार में संशोधन की प्रक्रिया माना गया है ? Ans. – अधिगम ।
  • एक बालक सामाजिक रूप से पूर्णतः विकसित माना जायेगा यदि वह ? Ans. – विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों के साथ व्यवहार करना जानता है ।
  • किशोरावस्था की प्रमुख समस्या है ? Ans. – समायोजन की ।
  • ‘संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है ।’ यह ? Ans. – मानसिक विकास है ।
  • ‘किशोरावस्था बड़े संघर्ष, तनाव, तूफान और विरोध की अवस्था है’ यह कथन ? Ans. – ई. ए. किलपैट्रिक का ।
  • निम्न में से शैशवावस्था की विशेषता नहीं है ? Ans. – नैतिकता का होना ।
  • निम्नलिखित में से कौनसा विकास का एक सामान्य नियम नहीं है ? Ans. – विकास एक निश्चित उम्र के बाद रुक जाता है ।
  • जीन पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाएँ है ? Ans. – 4 ।

Child Development And Teaching Pedagogy CTET Exam

  • कौनसे आयु समूह के लिए एरिक्सन ने विकास की आठ अवस्थाएँ प्रस्तावित की ? Ans. – जन्म से मृत्यु तक ।
  • एरिक्सन के अनुसार कौनसी अवस्था में बालक अधिक पहल करता है, लेकिन बहुत सशक्त भी हो सकता है ? Ans. – 3 से 6 वर्ष तक पहल बनाम दोष अवस्था ।
  • निम्नलिखित में से कौनसी संज्ञानात्मक प्रक्रिया है ? Ans. – चिंतन ।
  • मानसिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है ? Ans. – धार्मिक वातावरण ।
  • बालक के भाषा विकास में मुख्य योगदान देने वाली संस्था है ? Ans – परिवार ।
  • नैतिक तर्क का अवस्था सिद्धान्त किसने स्पष्ट किया ? Ans. – कोहलबर्ग ने ।
  • मूल्यों एवं समाज के
  • कोहलबर्ग के सिद्धान्त के अनुसार कौनसी अवस्था पर एक व्यक्ति का निर्णय दूसरों के अनुमोदन, पारिवारिक आकांक्षाओं, पारंपरिक मूल्यों एवं समाज के नियमों पर आधारित है ? Ans. – पारम्परिक ।
  • वंशानुक्रम से संबंधित प्रयोग चूहों पर किसने किया ? Ans. – मेण्डल ने ।
  • निम्नलिखित में से कौनसा भाषा के विकास को प्रभावित नहीं करता है ? Ans. – लम्बाई तथा वजन ।
  • कौनसा ऊर्जावान मित्रवत् बालक का लक्षण नहीं है ? Ans. – आसानी से चिढ़ने वाला ।
  • बालक के निम्न में से कौनसा सामाजिक सम्पर्क का स्रोत सबसे प्रारम्भिक और सबसे अधिक चलने वाला है ? Ans. – परिवार ।
  • किशोरावस्था आरम्भ होती है ? Ans. – 12 वर्ष की आयु से ।

Child Development And Teaching Method REET Exam

  • एक बच्चा सदैव दूसरों के प्रति सहानुभूति दिखाता है । यह आदत कहलाती है ? Ans. – भावना संबंधी आदत ।
  • ‘पूर्णतः प्रकार्यशील व्यक्ति का सम्प्रत्यय’ किसने दिया ? Ans. – कार्ल रोजर्स ।
  • किसने ‘मूलभूत विश्वास बनाम अविश्वास को विकास की प्रथम अवस्था के रूप में प्रस्तावित किया है ।’ ? Ans. – एरिक्सन ।
  • निम्न में से किसने बच्चों में वस्तु स्थैतर्य के विकास को समझने में सहायता की है ? Ans. – पियाजे ।
  • बच्चे का किस प्रकार का विकास विद्यालय और शिक्षक द्वारा प्रभावित होता है ? Ans. – मानसिक, सामाजिक एवं संवेगात्मक ।
  • ‘सूर्य बच्चे के साथ-साथ चलता है, उसके मुड़ने का अनुकरणकरता है और बच्चे की बात सुनता है ।’ यह कथन बालक की किस लक्षण की ओर इंगित करता है ? Ans. – सजीव चिंतन ।
  • निम्न में से किसका संबंध मूल दुःचिन्ता एवं मूल शत्रुता के सम्प्रत्ययों से है ? Ans. – केरेन हार्नी ।
  • किसने यह दावा किया कि सभी भाषाओं में होने वाले कुछ सार्वभौमिक गुण जन्मजात होते हैं ? Ans. – नॉम चॉम्स्की ।
  • कक्षा 4 का एक बच्चा सदैव चिन्तित और कुण्ठित रहता है, आप ………………. । Ans. – स्वयं परामर्शदाता की भूमिका का निर्वाह करेंगे ।
  • एक पूर्व विद्यालय बालक कहता है ‘सूर्य आज उदास है’ बालक निम्नलिखित में से किस सम्प्रत्यय की अभिव्यक्ति कर रहा है ? Ans. – सजीव चिन्तन ।
  • फ्रॉयड के अनुसार निम्न में से कौनसी विकास अवस्था में बच्चे का ध्यान जननांगों की तरफ जाता है ? Ans. – लैंगिक ।
  • फ्रॉयड के अनुसार किस अवस्था में कामेच्छाएँ सापेक्ष रूप से निष्क्रिय रहती है ? Ans. – प्रसुप्ति ।

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के महत्त्वपूर्ण Notes

  • किसने यह मत दिया कि भाषा विचार की अंत: वस्तु का निर्धारण करती है ? Ans. – व्हार्फ ।
  • जब बच्चे के पैर के तलवे को ठोका जाता है, तो पैर की अँगुलियाँ ऊपर की ओर जाती है और फिर आगे की ओर मुड़ जाती है । यह नवजात में हो रही किस प्रकार की प्रतिवर्त का उदाहरण है ? Ans. – बेबीन्स्की ।
  • निम्न में से कौनसा बच्चों हेतु वेश्लर बुद्धि मापनी की एक निष्पादन मापनी है ? Ans. – चित्रपूर्ति ।
  • मूर्त संक्रियात्मक अवस्था है ? Ans. – 2 से 7 वर्ष ।
  • बाल मनोविज्ञान का ……………….. सिद्धान्त प्रारम्भ के 4-5 वर्षों के अनुभवों पर आधारित होता है ? Ans. – मनोविश्लेषणात्मक ।
  • ‘भाषा की सापेक्षता प्राकल्पना’ किसने प्रतिपादित की ? Ans. – व्हार्फ ।
  • ‘ए बायोग्राफीकल स्केच ऑफ इनफेन्ट’ किसने लिखी है ? Ans. – डार्विन ।
  • किसे ‘किशोर मनोविज्ञान के पिता’ के नाम से जाना जाता है ? Ans. – स्टेनली हॉल ।
  • मानकीकृत परीक्षण का अर्थ? Ans. – विश्वसनीयता, वैद्यता, मानक ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे https://t.me/benotesi/ और Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share) को जोइन करें ।  

  • प्राक्संक्रियात्मक अवस्था है ? Ans. – 2 से 7 वर्ष ।
  • निम्नलिखित में से कौनसा आलोचनात्मक दृष्टिकोण ‘बहु-बुद्धि सिद्धान्त’ (Theory of Multiple Intelligences) से संबंद्ध नहीं है ? Ans. – प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्राय: एक क्षेत्र में ही अपनी विशिष्टता प्रदर्शित करते हैं ।
  • औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था है ? Ans. – 11 वर्ष के बाद ।
  • प्रत्याक्षात्मक व संवेंगीक गतिक गामक दक्षता परीक्षण हेतु आरम्भ में किसने विधि का निर्माण किया ? Ans. – मोन्टेसरी ।
  • भाषा-अवबोधन से संबंद्ध विकार है ? Ans. – भाषाघात (aspeechxia) ।
  • हॉर्नी के अनुसार मौलिक दुश्चिन्ता के संप्रत्यय का विकास होता है ? Ans. – बाल्यावस्था में ।
  • बालक विकास का जीन पियाजे के सिद्धान्त का आधार है ? Ans. – संज्ञानात्मक विकास ।
  • ‘जीव में विकास तथा वर्धन का पूरा होना परिपक्वता कहलाता है ।’ परिभाषित किया ? Ans. – सारटेन ने ।
  • …………………… ने बाल के प्राकृतिक विकास पर बल दिया ? Ans. – मान्टेसरी ।
  • माता की आवाज का नवजात के व्यवहार पर प्रभाव का प्रयोग किसने किया ? Ans. – टरमन ।

Child Development & Pedagogy DSSSB Exam

  • पियाजे के अनुसार 4 से 8 माह में कौनसा संज्ञानात्मक विकास होता है ? Ans. – आँख-हाथ संबंधन ।
  • प्राथमिक आवश्यकताओं को ……………………. आवश्यकता से भी जाना जाता है ? Ans. – दैहिक ।
  • ‘बाल अध्ययन के पिता’ किसे कहा जाता है ? Ans. – स्टेनले हॉल को ।
  • कौनसे सिद्धान्त में बाल्यकाल के अनुभव के विकासात्मक आयाम पर बल दिया गया है ? Ans. – मनोविश्लेषणवाद ।
  • नवजात के स्वास्थ्य को जाँचने के लिए प्रयोग में ली जाने वाली मापनी स्केल है ? Ans. – W.I.S.C. स्केल ।
  • पियाजे के अनुसार एक आठ वर्ष का बालक कर सकता है ? Ans. – संरक्षणात्मक समस्यायें सीखना ।
  • शरीर के शीर्ष भाग से प्रारम्भ होकर नीचे की दिशा में होने वाली शारीरिक वृद्धि को जाना जाता है ? Ans. – सिर-पदाभिमुख अनुक्रम ।

Best Historical Source Part 1

TET Asham (Teacher Eligibility Test | Axom Sarba Siksha Abhiyan Mission)

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *